कैलिफोर्निया की राजधानी में होली पर हुआ हुड़दंग कवि सम्मेलन
४ मार्च २०१७, अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो में निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर में होली के अवसर पर सामाजिक संस्था सेवा यु एस ए द्वारा हास्य कवि सम्मेलन, हुड़दंग २०१७ का आयोजन किया गया। डॉ प्रतिभा सक्सेना द्वारा किये गए दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत नम्रता, दिव्या और ऐनी नें सरस्वती वंदना कर के कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। इस सुअवसर पर सबसे पहले हिंदी भाषा और साहित्य के प्रसार हेतु डॉ प्रतिभा सक्सेना, डॉ नीलू गुप्ता और डॉ शकुंतला बहादुर को हुड़दंग सम्मान से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में जय श्रीवास्तव, शिवेश सिन्हा, अर्चना पांडा, मंजू मिश्रा, प्रांजलि सिरासव, मनीष श्रीवास्तव, शोनाली श्रीवास्तव, चिंतन राज्यगुरु, निहित कौल, आलोक शंकर नें अपनी रचनायें सुनाईं। अरविन्द मल्लिक नें सेवा के विषय में श्रोताओं को जानकारी प्रदान करी। यह सैक्रामेंटो क्षेत्र में पहला हिंदी कवि सम्मेलन था। श्रोताओं ने सभी कवियों के ढेर सारा स्नेह दिया और पूरे मन से उनकी रचनओं का आनंद लिया। अनेक अवसरों पर कवियों के काव्यपाठ के बाद श्रोताओं नें अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए कवि को सम्मान दिया। इस आशा के साथ की सैक्रामेंटो नगरी में हिंदी काव्य की अजस्र धरा अब अनवरत प्रवाहित होती रहेगी यह हुड़दंग २०१७ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालन हास्य कवि अभिनव शुक्ल ने किया।
https://youtu.be/vJ6aLF0I970 - मनीष श्रीवास्तव जी नें बनाया चित्रों का वीडियो।
Photo link https://goo.gl/photos/GdPtTZkrWz6nRiGVA
More Pics: https://drive.google.com/drive/folders/0B2tQ-ZMnHU_XNFdUUWNxRE5qOTg
--------------
Manjuji's FB Post
--------------
Shiveshji's FB Post
--------------
Deepti ji's FB Post
४ मार्च २०१७, अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो में निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर में होली के अवसर पर सामाजिक संस्था सेवा यु एस ए द्वारा हास्य कवि सम्मेलन, हुड़दंग २०१७ का आयोजन किया गया। डॉ प्रतिभा सक्सेना द्वारा किये गए दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत नम्रता, दिव्या और ऐनी नें सरस्वती वंदना कर के कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। इस सुअवसर पर सबसे पहले हिंदी भाषा और साहित्य के प्रसार हेतु डॉ प्रतिभा सक्सेना, डॉ नीलू गुप्ता और डॉ शकुंतला बहादुर को हुड़दंग सम्मान से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में जय श्रीवास्तव, शिवेश सिन्हा, अर्चना पांडा, मंजू मिश्रा, प्रांजलि सिरासव, मनीष श्रीवास्तव, शोनाली श्रीवास्तव, चिंतन राज्यगुरु, निहित कौल, आलोक शंकर नें अपनी रचनायें सुनाईं। अरविन्द मल्लिक नें सेवा के विषय में श्रोताओं को जानकारी प्रदान करी। यह सैक्रामेंटो क्षेत्र में पहला हिंदी कवि सम्मेलन था। श्रोताओं ने सभी कवियों के ढेर सारा स्नेह दिया और पूरे मन से उनकी रचनओं का आनंद लिया। अनेक अवसरों पर कवियों के काव्यपाठ के बाद श्रोताओं नें अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए कवि को सम्मान दिया। इस आशा के साथ की सैक्रामेंटो नगरी में हिंदी काव्य की अजस्र धरा अब अनवरत प्रवाहित होती रहेगी यह हुड़दंग २०१७ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालन हास्य कवि अभिनव शुक्ल ने किया।
https://youtu.be/vJ6aLF0I970 - मनीष श्रीवास्तव जी नें बनाया चित्रों का वीडियो।
Photo link https://goo.gl/photos/GdPtTZkrWz6nRiGVA
More Pics: https://drive.google.com/drive/folders/0B2tQ-ZMnHU_XNFdUUWNxRE5qOTg
--------------
Manjuji's FB Post
कल शनिवार, 4 मार्च, 2017 की शाम रही होली के हुड़दंग के नाम, इस सुन्दर समारोह का आयोजन सेवा (SEWA USA) के तत्वावधान में हमारे सबके प्रिय, चिर परिचित हास्य कवि अभिनव शुक्ला द्वारा कैलिफ़ोर्निया के सैक्रामेंटो शहर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभागार में किया गया था। सेवा के प्रतिनिधियों ने सबको सेवा के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी भी दी।
होली के नाम, कविताओं भरी इस शाम का शुभारंभ हिंदी की वरिष्ठ लेखिका डॉ. प्रतिभा सक्सेना जी द्वारा दीप जलाकर किया गया। मंत्रोच्चार द्वारा उनका साथ दिया श्रीमती शकुंतला बहादुर एवं नीलू गुप्ता जी ने। प्रतिभा जी से भेंट का सुअवसर, एक स्वप्न के सत्य होने जैसा था। वे हिंदी साहित्य के शीर्ष पर विराजमान होते हुए भी घमंड से कोसों दूर एकदम निश्छल स्वाभाव की महिला हैं। वे इतने प्रेम से मिलीं कि लगा ही नहीं यह उनसे प्रथम भेंट है।
.
विश्व हिंदी ज्योति की एक पूरी टोली बे एरिया से सैक्रामेंटो, इस कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए गयी थी। जिसमे नीलू गुप्ता जी, शकुंतला बहादुर जी, लता जी, हेम जी, मनीष, शोनाली, अर्चना, शिव, अंजना गुप्ता जी प्रांजलि एवं नन्ही आान्या के साथ मैं भी शामिल थी। कार्यक्रम का संचालन, कवितायेँ, स्नेह एवं आवभगत सब एक से बढ़ कर एक रहे। कुल मिला कर एक अत्यंत सफल आयोजन हुआ, जिसका श्रेय "सेवा" एवं हुड़दंग के सभी सदस्यों को जाता है।
.
डॉ. प्रतिभा सक्सेना, आलोक शंकर, निहित कौल, शिवेश सिन्हा, जय श्रीवास्तव, चिंतन राज्यगुरु, अभिनव शुक्ल तथा विश्व हिंदी ज्योति की नीलू गुप्ता जी, शकुंतला जी, मनीष, शोनाली, अर्चना, प्रांजलि एवं मंजु मिश्रा ने काव्य पाठ किया। रेखा मैत्र जी की सुन्दर कविता का वाचन अभिनव शुक्ल ने किया
.
जो कविता मैंने कल होली का हुड़दंग में पढ़ी थी आप सबके लिए यहाँ प्रस्तुत है। यह घनाक्षरी छंद विधा में मेरी पहली कोशिश है, कुछ भूल चूक होगी तो होली के हुड़दंग में माफ़ हो जाएगी😊
.
होली का छंद
.
फागुन की आहट का कैसा है असर यहाँ
एक बार सब, जरा जोश से बताइये
होली का हुड़दंग है, मन मे उमंग है तो
एक बार जोरदार तालियाँ बजाइये
.
भरी पिचकारी आज कवियों ने सारी यहाँ
मस्ती की तरंग जैसे छायी चहूँ ओर है
खुशियों के रंग हैं प्रेम की सुगंध है
लगता है पानी में ही घुल गयी भंग है
.
शब्द शब्द भर भर डारेंगे गुलाल आज
जिया में खुमार लिए टोली यहाँ आयी है
जन जन बने आज राधा और कान्हा यहाँ
लगे बृज भूमि अमरीका चली आयी है
.
विश्व हिंदी ज्योति की एक पूरी टोली बे एरिया से सैक्रामेंटो, इस कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए गयी थी। जिसमे नीलू गुप्ता जी, शकुंतला बहादुर जी, लता जी, हेम जी, मनीष, शोनाली, अर्चना, शिव, अंजना गुप्ता जी प्रांजलि एवं नन्ही आान्या के साथ मैं भी शामिल थी। कार्यक्रम का संचालन, कवितायेँ, स्नेह एवं आवभगत सब एक से बढ़ कर एक रहे। कुल मिला कर एक अत्यंत सफल आयोजन हुआ, जिसका श्रेय "सेवा" एवं हुड़दंग के सभी सदस्यों को जाता है।
.
डॉ. प्रतिभा सक्सेना, आलोक शंकर, निहित कौल, शिवेश सिन्हा, जय श्रीवास्तव, चिंतन राज्यगुरु, अभिनव शुक्ल तथा विश्व हिंदी ज्योति की नीलू गुप्ता जी, शकुंतला जी, मनीष, शोनाली, अर्चना, प्रांजलि एवं मंजु मिश्रा ने काव्य पाठ किया। रेखा मैत्र जी की सुन्दर कविता का वाचन अभिनव शुक्ल ने किया
.
जो कविता मैंने कल होली का हुड़दंग में पढ़ी थी आप सबके लिए यहाँ प्रस्तुत है। यह घनाक्षरी छंद विधा में मेरी पहली कोशिश है, कुछ भूल चूक होगी तो होली के हुड़दंग में माफ़ हो जाएगी😊
.
होली का छंद
.
फागुन की आहट का कैसा है असर यहाँ
एक बार सब, जरा जोश से बताइये
होली का हुड़दंग है, मन मे उमंग है तो
एक बार जोरदार तालियाँ बजाइये
.
भरी पिचकारी आज कवियों ने सारी यहाँ
मस्ती की तरंग जैसे छायी चहूँ ओर है
खुशियों के रंग हैं प्रेम की सुगंध है
लगता है पानी में ही घुल गयी भंग है
.
शब्द शब्द भर भर डारेंगे गुलाल आज
जिया में खुमार लिए टोली यहाँ आयी है
जन जन बने आज राधा और कान्हा यहाँ
लगे बृज भूमि अमरीका चली आयी है
लगे बृज भूमि अमरीका चली आयी है
लगे बृज भूमि अमरीका चली आयी है
लगे बृज भूमि अमरीका चली आयी है
सब को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ
Shiveshji's FB Post
Was a pleasure to organize, host and recite at a Kavi Sammelan (poetry recital) on behalf of SEWA Sacramento on 4th March. Great effort by SEWA Sacramento team led by Jay Shrivastava and volunteered by Namrata Shrivastava, Arvind Mallik, Anne Das, Abhinav Shukla, Deepti Sharan Shukla, Divya Sinha, Paresh Sinha, Archisha Sinha, Smita Sinha, Rao Duriseti, Vish Turaga, Alok Krishna, Ajai Singh, Tarachand Datusalia, Anurag Saxena, Harsh Verma and many others to make this event a huge success. The whole event was a great example of volunteerism, dedication and team work. Thanks to Lakshmi Narayan Temple, Sacramento for allowing us to use the venue and providing us all the support. Thanks to sponsors Dr Alok Krishna, Arvind Mallik, Bulbul & Amita Kadakia for sponsoring the event. Great anchoring done by the great poet-Abhinav Shukla, the gem the lucky Sacramento got recently.
And.. last but not the least-A big gratitude to great poets from SF Bay area who took time of their busy Saturday and drove 125+ miles to be with us and entertain & inspire us with their greatest creations - Manish Shrivastava, Shonali Shrivastava, Shakuntala Bahadur, Neelu Gupta, Dr. Pratibha Saxena, Archana Panda
Pranjali Sirasav, Alok Shankar, Manju Mishra, Nihit Kaul
Pranjali Sirasav, Alok Shankar, Manju Mishra, Nihit Kaul
Deepti ji's FB Post
A huge Thank you to the skilled organizers Jay Shrivastava Bhaisab, Namrata Shrivastava Bhabhi, Shivesh K Sinha ji, Divya ji, Arvind ji, Anne ji and SEWA-Sacramento for hosting Sacramento's first successful Hindi Kavi Sammelan.
Thank you to SEWA Sacramento and other sponsors!
Thank you to Hss Sacramento volunteers to step up and keep the kids occupied through the program! The kids reported they equally had a blast!
Thank you @Neelu Gupta didi, Shakuntala Bahadur didi, Manju Mishra didi, Archana Panda didi, @Shonali Didi, @Maneesh ji, Nihit Kaul ji, Alok Shankar ji, @Pranjali didi for driving from Bay Area and add unique colors of creativity!
Local Poets Jay Shrivastava Bhaisab, @Chintan ji, Shivesh K Sinha ji, Dr. Pratibha Saksena didi and Abhinav Shukla ji.
Abhinav ji assisted transitioning from one poet to the next; weaving the entire show with utmost dexterity!
It was a proud moment to see Dr. NeeluGupta di, Dr. Pratibha Saxena di, and Dr. Shakunta Bahadur di for being felicitated for their exemplary contributions in Hindi language; literature and poetry!
And last but not the least a huge thank you to the amazing audience of Greater Sacramento for making the area's first Hindi Kavi Sammelan a huge success! This is the starting of new beginnings!