Saturday, February 11, 2017

हुड़दंग २०१७ - नीलू गुप्ता


'जीवन फूलों की डाली' नामक पुस्तक लिखने वाली नीलू गुप्ता अपनी उपस्तिथि से इस जग को महकाती रहती हैं। बे एरिया में होने वाले सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में उनके संरक्षण का विशेष योगदान रहता है। यह इस हुड़दंग के लिए गौरव की बात है कि वे हमारे इस आयोजन में सहभागी बन रही हैं। द्वार ठीक साढ़े तीन बजे खुलेंगे, हमारे अपने लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभागार में, चार मार्च २०१७ के दिन, आप भी आइयेगा हमारे साथ कविताओं का हुड़दंग मचाने। 

No comments:

Post a Comment